Breaking News

फिरोजाबाद: नगर निगम से ट्रेनिंग कर आत्मनिर्भर बनने वाली महिलाओं से पीएम मोदी कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करेंगे बात

फिरोजाबाद। शहर के इतिहास में कल के दिन को तमाम महिलाएं लंबे समय तक याद रखेंगी। दरअसल में इस शहर के महिलाओं के एक स्वयं सहायता समूह ने बेकार को आकार देने का काम किया।

स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत इन महिलाओं ने नगर निगम से ट्रेनिंग लेने के बाद कचड़े में फेंके गए समान को यह महिलायें कलक्ट करतीं है और उससे न केवल सुंदर बल्कि जनपयोगी समान तैयार करतीं है।

प्रधानमंत्री ना केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद इस समान को देखेंगे बल्कि महिलाओं से बात भी करेंगे। इस समान को बेचकर महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी।

नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि पूरे देश मे चार शहर चुने गए हैं, जहां अलग अलग योजनाओं के लाभार्थियों से पीएम बात करेंगे खुसी की बात यह है कि इन शहरों में फिरोजाबाद भी शामिल है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...