एक 29 वर्ष की इंटीरीयिर डिजाइनर ने एक शख्स पर दिल्ली मेट्रो के अंदर हस्तमैथून करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जब शुक्रवार को वह गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर थी तभी उसने एक शख्स को मेट्रो स्टेशन के परिसर में ही उनके ऊपर हस्तमैथून करने लगा। जब तक कि वो चिल्लाकर मेट्रो स्टेशन पर तैनात पुलिसवालों को बुलाती तब तक वह शख्स वहां से भाग खड़ा हुआ। दिल्ली की रहने वाली महिला ने बताया कि वह 14 जून को अपने एक दोस्त से मिलने के लिए गुरुग्राम जा रही थी। उसी दौरान उसके साथ यह घटना घटी। महिला अनुसार गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के फर्स्ट फ्लोर स्थित कपड़े के स्टोर पर उनके साथ ये घटना घटी।
मैंने शख्स को रोका पर उसने गालियां देनी प्रारम्भ कर दींः युवती
महिला ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बताया, “मैं जैसे ही कपड़े के स्टोर के अंदर दाखिल हुई, तत्काल वहां से एक्सेक्लेटर की तरफ भागी। क्योंकि मुझे अंदेशा हुआ कि मेरे पीछे कुछ गलत हो रहा है। मैं समझ गई थी कि मेरे पीछे की तरफ एक आदमी हस्तमैथून कर रहा था। मैं पूरी तरह से थर्रा गई थी। मुझे भय लग रहा था। लेकिन इसके बाद भी मैंने उस शख्स को ऐसा करने से रोका। लेकिन इस पर वह शख्स नाराज हो गया। उसने मुझे धमकी दी। वह भला-बुरा बोलना प्रारम्भ कर दिया। उसने भद्दी-भद्दी गालियां देनी प्रारम्भ कर दी। इसके बाद मैंने उसे एक थप्पड़ जड़ा व पुलिस को बुलाने लगी। ”
महिला ने बताया कि जैसे उसने सहायता के लिए चीखना-चिल्लाना प्रारम्भ किया तो उस शख्स ने मुझ पर ऐसा ना करने का दबाव बनाना प्रारम्भ कर दिया। उस शख्स ने मुझे धमकाया। लेकिन इसके बावजूद जब महिला लगातार वहां सहायता के लिए तेज-तेज आवाजें लगाती रहीं तो वह शख्स महिला को धक्का देकर वहां से रफूचक्कर हो गया।
युवती नहीं कर पाईं आरोपी की पहचान
29 वर्ष की इंटीरियर डिजाइनर महिला जब इस मुद्दे को लेकर गुरुग्राम के फेसबुक पेज पर इसकी शिकायत की तो वहां से उन्हें कोई रिएक्शन नहीं मिली। इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत दिल्ली मेट्रो कर्मियों (DMRC) से की। इसके बाद डीएमआरसी ने महिला को सीसीटीवी में उस शख्स की पहचान के लिए बुलाया। लेकिन अभी तक शख्स की पहचान नहीं की जा सकी है।
महिला ने बाद में इस घटना की जानकारी ट्विटर पर शेयर की व दिल्ली मेट्रो में स्त्रियों की सुरक्षा के बदतर इंतजामात का उल्लेख किया।