Breaking News

Auraiya: 17 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कुल मरीज हुए 1089

औरैया। जनपद में आज 17 कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1089 हो गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 17 और मरीज पाए गए हैं।

जिनमें बाईपास रोड़ बिधूना में तीन, ठठराई मोहाल औरैया, उसराहा बिधूना व उमरैन एरवाटिरा में दो-दो के अलावा हाजीपुर औरैया, जमौली भाग्यनगर, भिखरा बिधूना, नगला वैश्य एरवाकटरा, बमुराहा एरवाकटरा, अशोकनगर बाबरपुर, अजीतमल ब्लाक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल में एक-एक मरीज संक्रमित पाया गया है, जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि आज 19 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 18 मरीजों होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 810 मरीज ठीक हो चुके है जबकि नौ मरीजों की मौत हो चुकी है और 270 मरीज एक्टिव हैं। इसी प्रकार जिले में अभी तक कुल 257 एरिया घेषित किये जा चुके हैं जिनमें से 164 को विलोपित किया जा चुका है जबकि 93 हाॅटस्पाट एरिया एक्टिव हैं।

जिले में कोरोना मीटर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 27827
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 24826
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 2254
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1089
अब तक ठीक हुये मरीज – 810
शुक्रवार को पाजिटिव निकले मरीज – 17
शुक्रवार को ठीक हुये मरीज – 19
शुक्रवार को लिये गये सैम्पल – 1232
एक्टिव केसो की संख्या – 270
मृत्यु केस – 9

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...