गुजरात की खूबसूरत लोकेशन्स पर चल रही फिल्म मुन्ना मिशिर बीमा एजेंट और एक अनटाइटल्ड फ़िल्म की शूटिंग समाप्त हो गयी है। दोनों फिल्मो का निर्माण वेब और आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है, जिनमे से पहली फ़िल्म मुन्ना मिशिर बीमा एजेंट और दूसरी फ़िल्म जिसका अभी टाइटल अनाउंस नही किया गया है।
बता दें कि दोनों फिल्मों की शूटिंग दो चरणों में कम्पलीट हुई ,है जिसकी पहले चरण की शूटिंग लखनऊ में की गई थी और दूसरे चरण की शूटिंग गुजरात में हुई है। दोनों फिल्मो की मेकिंग बहुत ही उम्दा किस्म और नई तकनीकी के साथ की गई है। जिसके निर्देशन की कमान निर्देशक धीरू यादव ने संभाल रखी थी। दोनों फिल्में पूर्णतया पारिवारिक और हास्य से भरपूर है। उम्मीद है कि ये दोनों फिल्में आप सभी को बेहद पसंद आयेगी।
फ़िल्म मुन्ना मिशिर बीमा एजेंट में मुख्य भूमिका में यश कुमार, चांदनी सिंह, मनोज टाइगर, महेश आचार्य आदि कई कलाकार हैं। जबकि दूसरी फिल्म में मुख्य भूमिका में यश कुमार, पूनम दुबे, चांदनी सिंह, महेश आचार्य, विनोद मिश्रा, सोनिया मिश्रा आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।
दोनों फिल्मो के निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार हैं और लेखक निर्देशक धीरू यादव हैं, स्क्रीनप्ले डायलॉग कृष्णा झा, धीर धीरेन्द्र ने लिखा है। कार्यकारी निर्माता रमाशंकर रामा हैं। फ़िल्म प्रचारक सोनू यादव (एडिफ्लोर) हैं। फ़िल्म का छायांकन किया है जहाँगीर खान और कोरियोग्राफर महेश आचार्य हैं।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल