Breaking News

Seventh Pay Commission: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को बड़ी राहत

कोरोना संकट के बीच घर से दूर रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को वित्त मंत्रालय ने बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि सरकारी नौकरी की भर्ती पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। दरअसल कुछ दिनों पहले खबर सामने आई थी कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए अनिश्चितकाल के लिए सरकारी भर्तियों पर रोक लगा दी है। इस खबर ने सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों को चिंता में डाल दिया था।

वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सातवें वेतनमान के तहत कर्मचारी चयन आयोग (SSC), संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के जरिए पहले ही की तरह भर्तियां की जाएगी। दरअसल इन सभी की कई सारी भर्तियां अभी भी लंबित पड़ी है। इन भर्तियों को पूरा होने का उम्मीदवार अभी भी इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ भर्तियों को पूरा नहीं करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने सरकारी खर्च पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को जारी को जारी किए गए सर्कुलर विवाद खड़े होने और कन्फ्यूजन की स्थिति को दूर करने के लिए वित्त मंत्रालय ने सफाई दी है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक जो सर्कुलर है, वो पदों के निर्माण के लिए आंतरिक प्रक्रिया से संबंधित है। ऐसे में भर्ती को प्रभावित नहीं करेगा।

सर्कुलर के कुछ बिंदुओं पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद वित्त मंत्रालय ने सफाई में कहा कि भारत सरकार में पदों को भरने पर कोई रोक या प्रतिबद्ध नहीं है। बीते दिनों केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि कई तरह की सरकारी नौकरियों के लिए अब अलग-अलग परीक्षा नहीं देनी होगी। उनकी जगह अब सिर्फ एक परीक्षा देनी होगी। उसी के जरिए अलग-अलग पदों पर बहाली हो सकेगी। जिसके लिए केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन का ऐलान किया है।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...