Breaking News

घायल को त्वरित मदद पहुंचकर बचायी जा सकती है उसकी जान: सुरेन्द्र नाथ यादव

औरैया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव व यात्री कर अधिकारी श्रीमती रेहाना बानो ने जालौन चौराहा पर प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आज से शुरू हुआ यह अभियान 11 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा हेतु विभिन्न वाहनों के प्रपत्रों की जांच की गई जिनके प्रपत्र पूरे नही थे उन्हें चेतावनी दी गई। सेफ लाइफ फाउन्डेशन के तहत 01 घण्टे के महत्व को भी बताया गया, जिसे गोल्डन टाइम कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले को अपना नाम पता देने की आवश्यकता नही और भविष्य में ऐसे व्यक्ति को डरने की जरुरत नही, घायल की त्वरित मदद करके किसी की जान को बचाया जा सकता है। इस मौके पर यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी व यातायात पुलिस टीम मौजूद रही।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संभल एवं बदायूं लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया

राहुल गांधी अमेठी से भागे, केरल में अटके, डूबने का डर सताया तो वापस लौटे- ...