Breaking News

पीएम भारत को विकास में नहीं बल्कि भुखमरी में अव्वल बना रहे हैं: लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा की देश अपने पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश से भी पीछे चले जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की देश ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 101 में नंबर पर चला गया है।

सुनील सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री भारत को विकास में नहीं बल्कि भुखमरी में हमें अव्वल बना रहे हैं। केंद्र सरकार के शासनकाल में भारत लगातार गरीब देशों में शामिल होता जा रहा है।

देश में भयंकर बेरोजगारी होने के कारण गरीबी और भुखमरी काफी बढ़ गई है।जिस रफ्तार से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। उस हिसाब से जल्द ही ग्लोबल हंगर इंडेक्स में देश जल्द ही कई अन्य कई गरीब देशों को भी पीछे छोड़ देगा। सरकार देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मौन रहती है।

सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ाए जा रहे है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बढ़ रही महंगाई लोगों को गरीबी और भुखमरी की ओर धकेलने का काम कर रही है। जिस पर नियंत्रण करने के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।देश में बढ़ रही भुखमरी की स्थिति चिंताजनक है।

About Samar Saleel

Check Also

हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचा न्यायिक आयोग, कहा- दो माह चलेगी जांच.. तह तक पहुचेंगे

संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा की जांच के लिए गठित ...