Breaking News

बडगाम एनकाउंटर में क्रॉस फायरिंग के दौरान जैश कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir)  के बडगाम में मंगलवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी तक जारी है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है. अब तक सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो चुके हैं. इन आतंकियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पर खबरों की मानें तो  मारे गए आतंकियों में जैश ए मोहम्मद का कमांडर भी शामिल है.
ये मुठभेड़ मध्य कश्मीर के बडगाम जिले (Budgam) के आरिबाग मचहामा इलाके में हुई. क्रॉस फायरिंग (Cross Firing) के दौरान आतंकी जिस मकान में आतंकी छिपे थे, उसमें भीषण आग लग गई. मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे. आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि इसके पहले पुलवामा जिले (Pulwama District) के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें एक आंतकी मारा गया तो वहीं दूसरे में सेना के डर से आत्मसम्पर्ण कर दिया.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...