Breaking News

विराट कोहली के बचाव में उतरे RCB के कोच कैटिच, विराट के पक्ष में कहीं यह बात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने लगातार आठ वर्षों तक अपनी कप्तानी में आईपीएल को कोई खिताब नहीं जिताने पर आलोचनाओं को सामना कर रहे कप्तान विराट कोहली का बचाव करते हुये कहा है कि आरसीबी को अभी उनकी जरूरत है. आरसीबी शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से आईपीएल के एलिमिनेटर में छह विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. इस हार के साथ विराट का लगातार आठवें साल अपनी कप्तानी में आईपीएल जीतने का सपना टूट गया और उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कहा है कि आरसीबी को अब कप्तानी के लिए विराट की जगह नया विकल्प देखना चाहिए. गंभीर ने कहा कि आठ वर्ष का समय बहुत लंबा होता है और अगर एक टीम इस दौरान एक भी खिताब जीतने में विफल रहती है तो इसके लिए कप्तान को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह विराट के खिलाफ नहीं हैं लेकिन अब समय आ गया है कि 32 वर्षीय इस खिलाड़ी को आईपीएल में कप्तानी की जिम्मेदारी से अलग हो जाना चाहिए.

कैटिच ने विराट के नेतृत्व का बचाव करते हुये शनिवार को मीडिया से बातचीत में विशेष रूप से उनकी दो महत्वपूर्ण खूबियों का उल्लेख किया. कैटिच के अनुसार पहली खूबी यह है कि विराट खिलाड़यिों का बहुत अच्छा मार्गदर्शन करते हैं और उनकी दूसरी खूबी यह है कि वह युवा खिलाड़यिों को अंत तक संघर्ष करने के लिए प्रेरित करते हैं.

आरसीबी के कोच का मानना है कि विराट ने इस सीजन से आईपीएल में पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल का बेहतरीन मार्गदर्शन किया है. आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त ने इस सीजन में 473 रन बनाये हैं जिनमें पांच अर्धशतक शामिल हैं. कैटिच ने कहा, ‘‘हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें विराट के साथ ये 11 सप्ताह काम करने को मिले. विराट बहुत पेशेवर हैं और यहां सभी खिलाड़ी उनका बहुत सम्मान करते हैं.’’

About Aditya Jaiswal

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...