Breaking News

प्रधानाचार्य के खिलाफ शिक्षकों का फूटा गुस्सा, लगातार 19वें दिन भी जारी रहा शिक्षकों का संघर्ष

वाराणसी। श्री कच्चा बाबा इंटर कॉलेज जाल्हुपुर वाराणसी में शिक्षकों का बीते 19 दिनों से प्रधानाचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। शिक्षकों का आरोप है कि मई 2019 में जब से नए प्रधानाचार्य विद्यालय में आए हैं। तब से उनका तानाशाह रवैया हम लोगों पर जारी है, जो अब बर्दाश्त के बाहर हो रहा हो चुका है।

उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य प्रत्येक शिक्षक का अपमान करते हैं तथा उनसे बदतमीजी से बात करते हैं। सरकार द्वारा दि गई सुविधाएं जैसे सीएल अथवा अन्य छुट्टियां प्रधानाचार्य मान्य नहीं करते हैं। यदि कोई शिक्षक अपने किसी निजी कार्य के लिए बैंक लोन लेने के लिए विद्यालय की सहायता मांगता है तो उससे भी वह किनारा काट लेते हैं।

शिक्षकों का आरोप है कि प्रधानाचार्य लगातार उन्हें मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं, जिससे हमारा विद्यालय में काम करना दूभर हो गया है अतः हमारी मांग है कि इस विद्यालय में दूसरे प्रधानाचार्य की नियुक्ति कराई जाए अथवा इन पर कार्यवाही की जाए। इस दौरान विभूति नारायण सिंह, कृष्ण कुमार पाठक, कोमल प्रसाद यादव, चंद्रकांत गिरी, सुनील कुमार, सत्येंद्र कुमार गिरी, राजेश सिंह अदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले लखनऊ में हुआ विशाल रोड शो, ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित उमड़ा जनसैलाब

• लखनऊ लोकसभा सीट और लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शंखनाद से विपक्ष ...