Breaking News

इंदिरा गांधी को जन्मदिवस पर कांग्रेसियों ने किया याद

रायबरेली। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ इन्दिरा गांधी वानस्पतिक उद्यान और जिला पंचायत परिसर में स्थित इन्दिरा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर किया गया।

जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा तिलक भवन मे इन्दिरा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त किए इसके अतिरिक्त विनोद पासी युवा नेता द्वारा बछरावां मे, जितेन्द्र द्विवेदी व अरूण प्रताप सिंह द्वारा ऊंचाहार में, संदीप चौधरी द्वारा डलमऊ में, धर्मेन्द्रपाल सिंह द्वारा हरचन्दपुर में गरीबो को भोजन वितरण किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं जनपद की सांसद रही गांधी को विश्व की नेता और देश का गौरव बताया तथा उनके द्वारा जनपद मे कराए गए कार्यो को भुलाया नही जा सकता।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, वीके शुक्ल, निशिकांत सिंह चौहान, ओपी श्रीवास्तव, विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ल, सईदुल हसन, अजीत सिंह, नौशाद खतीब, धर्मेन्द्रपाल सिंह, संजय श्रीवास्तव, घनश्याम शुक्ला, आरके सिंह, आलोक विक्रम यादव, यशपाल भारती, सुमित्रा रावत, राजकुमार दीक्षित, शैलजा सिंह, आयुष द्विवेदी, हाफिज रियाज, आशीष द्विवेदी, पंकज सोनकर, मनोज त्रिवेदी, मुन्ना घोसी, सुनील कुमार, रामसमुझ धीमान, राकेश शुक्ला, संतोष तिवारी, अजय शर्मा, अल्का सिंह राजपूत, रेशमा बानो, राशिद अंसारी, अभय सिंह, मो.अशरफ, राघवेन्द्र मिश्रा, मोहित सिंह, अमित सिंह, अखिलेश मिश्रा, अनुराग शुक्ला, करूणाशंकर बाजपेई, मनोज तिवारी, सुनील कुमार, रमाकांत सिंह, मो.अरशद, जे.पी. त्रिपाठी, संजीव शुक्ला, सरदार भूपेन्द्र सिंह, मीशम नकवी, मनीष सोनकर, महेश्वर सिंह, मो.अरशद, प्रकाश मुरारका, आर्दश चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, मनीष कुमार, शैलेन्द्र सिंह, रूपेश कुमार, मो.शोएब, अजीजुल हसन, सलमान, सोनू खान, संतोष मौर्या सहित सैकड़ो कांग्रेसजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

आतंकवाद का हुआ सफाया, अब देश में पटाखा भी फूटने पर पाकिस्तान देता सफाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को उन्नाव के भगवंतनगर में चुनावी जनसभा करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने ...