लखनऊ विश्वविद्यालय के दिवंगत पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष स्व०ज्ञानेंद्र सिंह “ज्ञानू” जी 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर छात्रसंघ भवन स्थित प्रतिमा स्थल पर पूर्व महामंत्री अनिल सिंह “वीरू” व हबीबुल्लाह छात्रावास के पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्वर्गीय ज्ञानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वर्ष 1985-90 दशक के वरिष्ठ छात्र नेता रहे रमेश सिंह ने ज्ञानू के छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि ज्ञानू ने छात्रहित के लिए अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और छात्र हित में लड़ते लड़ते शहीद हुए उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। वर्तमान में छात्र राजनीति को साजिशन कमजोर कर दिया गया है जिसको हम सबको मिलकर पुनः मुख्यधारा में लाने का काम करना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों एवं हबीबुल्लाह छात्रावास के अंत वासियों ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
स्वर्गीय ज्ञानू की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता, कार्याधिक्षक डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव,प्रो०ध्रुवसेन सिंह,डॉ सत्येंद्र मिश्रा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुंवर रामवीर सिंह,डॉ नीरज जैन,मनोज तिवारी, ओंकार भारती बाबा,प्रमोद तिवारी,शिया कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री उदय सिंह,पूर्व वरिष्ठ छात्रनेता राजेन्द्र सिंह ‘बच्चू’,ओंकार ओंकार सिंह,राम प्रताप सिंह चौहान,केपी सिंह एडवोकेट, देवी शंकर,प्रद्युम्न वर्मा,पूर्व महामंत्री आई.पी.सिंह,जूनियर लाइब्रेरियन प्रदीप सिंह बब्बू,दिनेश प्रताप सिंह,सुभाष मौर्या, अपर्णा सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्रनेता महेंद्र कुमार यादव,लालू कनौजिया,सूर्यकांत सिंह,राहुल यादव,अजित विधायक, शिवम कृष्णा, हिमांशु,अमित यादव,रौनक तिवारी,नवीन यादव,सोमेंद्र त्रिवेदी,मनीष यादव,प्रियांशु शुक्ला आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
विश्वविद्यालय से निकलकर अलग-अलग क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे श्री श्याम सिंह पी०एफ०यस०, धर्मेन्द्र सिंह,पप्पू सिंह” ढाबा वाले” महेंद्र सिंह चौहान,अजय सिंह इंस्पेक्टर,एडवोकेट अनुराग त्रिवेदी गुड्डू, मो० यूसुफ,दिलीप सिंह,विनय कुमार सिंह, आशुतोष सिंह चौहान,रामेश्वर सिंह पप्पू, सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष अमरेश पाल सिंह गुड्डू,मो०अल्वी,वरिष्ठ पत्रकार नवलकान्त सिन्हा, ज्ञानेंद्र शुक्ला ज्ञानू व शाश्वत तिवारी,अखंड शाही,विनय शुक्ला, वरिष्ठ छात्र बिसल सिंह,राजा श्रीवास्तव,दिन्नु सिंह चौहान,इंद्रभूषण सिंह, एड ०सब्बीर भोलू, अभिमन्यु सिंह,आशुतोष चौहान,जेपी वर्मा,योगेंद्र सिंह,धर्मेंद्र सिंहचौहान,तरुण रावत,विवेकानंद पांडेय, कपिल वर्मा,प्रदीप शुक्ला, विक्रम सिंह,प्रियांशू शुक्ला व अन्य लोगों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर लविवि के पूर्व वरिष्ठ छात्रनेता राजेन्द्र सिंह बच्चू,उपेंद्र सिंह व प्रद्युम्न वर्मा ने उपस्थित समस्त पूर्व छात्र व छात्रनेताओं का आव्हान किया कि सदैव छात्र एवं विश्वविद्यालय की अस्मिता की लड़ाई एकजुट होकर लड़ा जाए एवं उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी कार्यक्रम के आयोजक पूर्व महामंत्री श्री अनिल सिंह “वीरू” द्वारा निर्गत एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।