लखनऊ- राजधानी की मलीहाबाद पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से 3.30 लाख बरामद होने का दावा कर रही है । पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से कोई संतुष्टजनक उत्तर ना मिलने के कारण बरामद रकम जब्त करते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है ।
बक़ौल मलीहाबाद प्रभारी धर्मराज उपाध्याय बीती रात चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध को रोककर चेकिंग की गयी जिनके कब्जे से कुल 3.30 लाख रुपये बरामद हुए है । मनीष सिंह पुत्र राममिलन निवासी नैरा थाना कछौना जनपद हरदोई के पास से 2000 के नए नोटों के कुल 2 लाख रुपये व राकेश कुमार पुत्र जगन्नाथ जयसवाल निवासी नसीमगंज बांगरमऊ जनपद उन्नाव के पास से 100 व 50 के पुराने नोटों की कुल 1.30 लाख रुपये बरामद हुए । दोनों रकम को लेकर कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाये जिसकी वजह से रकम जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।