डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने से पहले एक पॉर्न स्टार को वकील के जरिए 82 लाख रुपये दिये थे। मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है, हालांकि, संबंधित वकील ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।लेकिन पॉर्न स्टार की एक दोस्त ने मीडिया पूरा वाकया बताया है।
राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने
डोनाल्ड ट्रंप को लेकर डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के दौरान ट्रंप ने साल 2016 में अपने निजी वकील के जरिए एक एक्स पॉर्न स्टार को करीब 82 लाख रुपये दिए थे। ये पैसे एक्स पॉर्न स्टार को इसलिए दिए गए ताकि वह यौन संबंधों पर चुप रहे।
- पॉर्न स्टार स्टीफैनी क्लिफोर्ड की पूर्व दोस्त अलाना इवान्स ने इस मामले पर बात की है।
- अलाना ने कहा है कि तब क्लिफोर्ड ने बताया था कि ट्रंप ने होटल के कमरे में उनका पीछा किया।
- इस दोस्त ने बताया है कि उस शाम इन्हें भी इन्विटेशन दिया गया था।
- हालांकि, व्हाइट हाउस ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
- ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने इसे ‘बेतुका आरोप’ बताया है।
- ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने ही धनराशि देने की व्यवस्था की थी।
- कोहेन ने कहा ‘यह दूसरी बार है जब आप मेरे मुवक्किल के खिलाफ बेतुके आरोप लगा रहे हैं।
- आप एक साल से यह झूठी कहानी गाते रहे हैं ।
- जबकि कम से कम वर्ष 2011 के बाद सभी पक्ष इस कहानी को लगातार खारिज करते रहे हैं।
- कहा जाता है कि एक्स-रेटेड अभिनेत्री स्टीफेनी क्लिफोर्ड और ट्रंप के बीच वर्ष 2006 में यौन संबंध बने थे।
मेलानिया से शादी की
- ट्रंप ने वर्ष 2005 में मेलानिया से शादी की थी।
- राष्ट्रपति के खिलाफ ताजा आरोपों पर व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, ‘ये पुरानी और फिर से उछाली गई खबरें हैं।
- जो चुनाव से पहले प्रकाशित हुईं तथा इन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया गया।
- न्यूयॉर्क डेली न्यूज के मुताबिक, क्लिफोर्ड ने एक ईमेल भेजकर ट्रंप के साथ यौन संबंध होने से इनकार किया है ।
- हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप किसी महिला के साथ संबंध को लेकर खबरों में आए हैं।
ये भी पढ़े-
https://samarsaleel.com/international-news/leave-the-plane-in-the-air-pilot-striking-among-themselves/