Breaking News

एक और बड़े फुटबॉल खिलाड़ी का निधन, 1982 में अपने देश को WorldCup जिताने में निभाई थी अहम भूमिका

साल 2020 खत्‍म होने से पहले एक और खिलाड़ी का निधन हो गया है। इस बार इटली के बड़े फुटबॉल खिलाड़ी पाओलो रोजी ने करीब 64 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। खास बात ये है कि साल 1982 में इटली को फुटबॉल का विश्‍व कप जिताने में पाओलो रोजी ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इसी साल यानि 1982 में पाओलो रोजी को गोल्‍डन बूट एंड गोल्‍डन बॉल दिया गया था। विश्‍व कप फुटबॉल के फाइनल में पाओलो रोजी के गोल के दम पर इटली ने वेस्‍ट जर्मनी को 3-1 से मात दी थी।

इससे पहले अभी 25 नवंबर को ही अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मारोडोना की भी मौत हो गई थी। एक बार फिर फुटबॉल के बड़े खिलाड़ी के निधन से फुटबॉल जगत में शोक की लहर है। पाओलो रोजी को अपने वक्‍त के बड़े फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर माना जाता था और वे बेस्‍ट फॉरवर्ड खिलाड़ी हुआ करते थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...