Breaking News

21 दिसंबर से घर घर खिलाई जायेगी फाइलेरिया की दवा

रायबरेली। फाइलेरिया रोग को खत्म करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग 21दिसंबर से 8 जनवरी तक फाइलेरिया निरोधी विशेष अभियान चलाएगा। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने अभियान के बाबत जरूरी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इस दौरान घर-घर जाकर दवा खिलाई जाए।

सीएमओ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, आशा एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ता दवा खिलाएंगे। जो व्यक्ति दवा खाने से छूट जाएंगे, उनको बुधवार व शनिवार खिलाई जायेगी। बताया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर रोग से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाई जाएगी।

सीएमओ ने बताया कि फाइलेरिया रोग में अKKक्सर हाथ या पैर में बहुत ही ज्यादा सूजन हो जाती है। इसलिए इस रोग को हाथी पांव भी कहते हैं। जिन व्यक्तियों के अंदर माइक्रो फाइलेरिया के कीटाणु रहते हैं, उन्हें दवा खिलाने से कुछ प्रभाव जैसे जी मचलाना, उल्टी आना, हल्का बुखार आना, चक्कर आना आदि हो सकता है। इससे घबराना नहीं चाहिए।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

बेटे की गिरफ्तारी के बाद सपा विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल

भदोही:  बेटे की गिरफ्तारी के बाद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग ने गुरुवार को सीजेएम ...