Breaking News

नगर निगम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाया कुर्की अभियान

लखनऊ। आज नगर निगम के जोन-7 एवं जोन-8 अंतर्गत चंद्रशेखर यादव जोनल अधिकारी व उपनगर आयुक्त/जोनल अधिकारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया गया। जिसमे वार्ड इंदिरा नगर भवन संख्या-631/308/2-B/2 -CC बकाया 122702.00 रूपया, भवन संख्या-637/419/3-A बकाया 167176.65 रूपया जमा न होने के कारण कुल 02 दुकानों को सील किया गया तथा भवन संख्या-631/308/2B/2-CC बकाया 261524.00 रूपया एवं भवन संख्या-631/308/2-B/1-CC बकाया 256117.00 रूपया होने पर 02 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर मुनादी की कार्यवाही करते हुए 02 दिन का समय दिया गया।

वहीं भवन संख्या B-2430 को सील करने के बाद आंशिक भुगतान 1 लाख रूपया जमा करने के बाद सील खोल दी गयी। इसके साथ ही इरम गर्ल्स डिग्री कालेज भवन संख्या-CC स्थित इंदिरा नगर से रूपए 2 लाख का आंशिक भुगतान मौके पर करने के बाद सिलिंग की कार्यवाही रोक दी गयी तथा 02 अन्य व्यवसाहिक भवनों से आंशिक भुगतान के रूप में बकाया रूपए 2.65 लाख जमा कराया गया।

उक्त अभियान में अधीक्षक आरएस कुशवाहा, राजस्व निरक्षक रीता बाजपाई, रेनू यादव एवं नगर निगम, जोन-7 का अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।

इसी तरह से जोन-8 में उप नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया गया। जिसमे वार्ड शारदा नगर द्वितीय के सात भवन स्वामियो ने मौके पर सीलिंग कार्यवाही के दौरान गृहकर धनराशि रूपए 6,52,775 जमा कराया गया।

उक्त अभियान में कर निर्धारण अधिकारी लालमणि यादव, कर अधीक्ष केशव प्रशाद, राम संजीवन, राजस्व निरीक्षक पीयूष तिवारी, लिपिक चंद्र मोहन व प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित थी। इस अभियान के पूर्व नगर निगम ने लोगो को sms द्वारा लिंक भी भेजा था ताकि लोग ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा का लाभ 31 दिसंबर तक 5% की छूट के साथ उठा सके। जिन भवन स्वामियों को लिंक नहीं प्राप्त हुआ है वे भवन स्वामी lmc.up.nic.in के माध्यम से भवन कर जमा कर सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...