Breaking News

छात्र आवेदन कर दूर करें अपनी स्पेलिंग गलती

औरैया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जनपद के समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं तथा उन में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2020 21 में आधार प्रमाणीकरण हेतु पूर्व निर्धारित प्रथम 3 अवसरों के समाप्त होने के उपरांत पुनः 72 घंटे के पश्चात 6 अतिरिक्त अवसर ही मिलेंगे।

नवीनीकरण के आवेदन पत्रों में स्पेलिंग की गलती को छात्र-छात्राओं द्वारा सही करने के उपरांत प्रार्थना पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, हाईस्कूल अंक की छायाप्रति लेकर कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कक्ष संख्या-48, विकास भवन, ककोर में उपलब्ध कराएं।

जिससे कि ऑनलाइन आवेदन पत्रों का वेरिफिकेशन किया जा सके, तभी ऑनलाइन आवेदन पत्र पूर्ण हो सकेगा। पूर्व दशम छात्रवृत्ति के लिए छात्र 21 जनवरी तक एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए छात्र 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं जबकि संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों को अग्रसारित करने की तिथि पूर्व दशम छात्रवृत्ति के लिए 2 फरवरी और दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए 15 जनवरी है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

पांच जिलों के 300 लकड़ी कारोबारी आए रडार पर, अब राज्य कर की जांच टीम जांचेगी दस्तावेज

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 300 लकड़ी कारोबारी राज्यकर की जांच एजेंसी के ...