Breaking News

महाराष्ट्र में भंडारा के जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत, 7 को बचाया

महाराष्ट्र के भंडारा जिले के भंडारा डिस्ट्रिक्ट जनरल हॉस्पिटल में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात भीषण आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2 बजे हुये इस भीषण अग्निकांड में अस्पताल की सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. इस दौरान 17 शिशुओं में से केवल 7 को बचाया जा सका.

मीडिया रिपोटर््स के अनुसार अस्पताल में लगी इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. घटना के दौरान बीती रात जिला सरकारी अस्पताल के आउट बॉर्न यूनिट से धुंआ उठता दिखाई दिया.

मौजूद नर्स ने दरवाजा खोलकर देखा तो वहां आग लगी हुई थी और बड़े पैमाने पर धुंआ निकल रहा था. नींद मे सोए अधिकारियों को सूचित किया गया, अग्निशमन दल और आम जनों की मदद से बचाव कार्य शुरू हुआ.

सिविल सर्जन प्रमोद खंदाते ने बताया है कि इस विभाग मे आऊट बॉर्न और इन बॉर्न दो यूनिट है, जिसमें से इनबॉर्न यूनिट के साथ नवजात शिशु सुरक्षित हैं, लेकिन 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. इस दौरान 7 बच्चों को बचा लिया गया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...