Breaking News

डिजिटल भारत की पारदर्शी व्यवस्था

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल की शुरुआत में जनधन खाते खोलने का अभियान चलाया था। कुछ ही समय में करीब चालीस करोड़ जनधन खाते खुल गए। ये वह लोग थे जो देश की बैंक व्यवस्था से अनजान थे। नरेंद्र मोदी की यह योजना दूरगामी लक्ष्य पर आधारित थी। वह विकास व राहत कार्यों से बिचौलियों को हटाने का ही अभियान चला रहे थे। एक समय था जब देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने स्वयं बिचौलियों की सच्चाई उजागर की थी।

उनका कहना था कि नई दिल्ली से भेजे गए सौ पैसों में गरीबों तक मात्र पन्द्रह पैसे ही पहुंचते थे। इस व्यवस्था में सुधार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल डायरी के लोकार्पण पर इस इस व्यवस्था के लाभों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि तकनीक व्यक्ति के जीवन में व्यापक परिवर्तन ला सकती है। इसको जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में सभी के पास अपनी पहुंच बनाने के लिए तकनीक अत्यन्त आवश्यक है।

जनधन खातों में सम्मान राशि

योगी आदित्यनाथ ने कहा वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 02 करोड़ 35 लाख किसानों के बैंक खातों में डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तरित की गयी। दिव्यांगजन, निराश्रित महिला, वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि प्रेषित कर लाभान्वित किया जा रहा है।

इसी प्रकार विद्यार्थियों को स्काॅलरशिप भी तकनीक के माध्यम पूरी पारदर्शिता के साथ प्राप्त हो रही है। प्रधानमंत्री ने देश के सभी गरीबों का जनधन खाता खुलवाने का जो कार्य किया,वह कोरोना काल खण्ड में वरदान सिद्ध हुआ। प्रदेश में वापस आये 54 लाख श्रमिकों और कामगारों को मानदेय मुहैया कराने में यह जनधन खाते अत्यन्त मददगार साबित हुए।

डिजिटल डायरी मोबाइल एप

योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सूचना विभाग की डिजिटल डायरी मोबाइल एप को लाॅन्च किया। उन्होंने इस अवसर पर डाक विभाग के विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सूचना विभाग द्वारा सूचना डायरी को डिजिटल डायरी के रूप में विकसित किया जाना सराहनीय है। अब तक यह डायरी पुस्तक के आकार में आती थी। डिजिटल युग में हर चीज डिजिटल फाॅर्म में आ गयी है। इसे ध्यान में रखकर सूचना विभाग की डायरी डिजिटल रूप में तैयार की गयी है।

डिजिटल डायरी से कागज की काफी बचत होगी और यह सभी लोगों को सुलभ हो सकेगी। डिजिटल डायरी से कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्ट फोन से उत्तर प्रदेश शासन की कार्यपद्धति और विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी रख सकता है, उनसे संवाद बना सकता है। अब अलग से डायरी ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। स्मार्ट फोन ही सारी सूचनाओं का आधार हो जाएगा।

डाक विभाग का आभार

योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के खिचड़ी मेले पर स्पेशल डाक कवर जारी करने के लिए डाक विभाग का आभार व्यक्त किया। कहा कि गोरखपुर का खिचड़ी मेला अब डाक विभाग की कार्यसूची का एक हिस्सा बन गया है। ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की पुण्यस्मृति में जारी किये गये डाक टिकट को स्पेशल डाक कवर में लगाया गया है।

डाक विभाग द्वारा देश के विशेष पर्वाें तथा कार्यक्रमों पर जारी किये जाने वाले डाक कवर लोगों को अपनी परम्परा तथा विरासत की स्मृतियों से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेशवासियों को अपनी समृद्ध विरासत एवं परम्पराओं से इसी प्रकार जोड़े जाने की आवश्यकता है।

About Samar Saleel

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जनता के बीच किया काम, छह महीने में भाजपा ने जीत लिया दिल

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर डालें तो अलीगढ़ संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान ...