डलमऊ/रायबरेली। नगर पंचायत स्थित कान्हा गौशाला में गुरुवार को पशु कल्याण पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों के द्वारा गाय के गोबर और गोमूत्र से ऑर्गेनिक सॉप व औषधियों का निर्माण किया गया साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
कान्हा उपवन नगर पंचायत द्वारा पशु कल्याण पखवारा का आयोजन किया गया जिसमें ऑर्गेनिक खाद व धूपबत्ती गाय का गोबर व गोमूत्र बायोगैस ऑर्गेनिक सोप पंचगव्य औषधि आदि विशेषज्ञों द्वारा बनाया गया। तथा लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचएन मिश्रा, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, लिपिक सोहराब अली, गौशाला संचालक आशीष श्रीवास्तव, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष गिरजा शंकर त्रिपाठी, पुकुन पन्डा, शैलेश मिश्रा, विनोद निषादस, सभासद माधवेंद्र मिश्रा, जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी, संचालक कृष्ण श्याम मिश्रा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा