लखनऊ- राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के साऊथ सिटी चौकी की पुलिस ने शुक्रवार रात मुखबिर की खास सूचना पर साऊथ सिटी के सी और डी ब्लाक में संदिग्ध हालात में घूम रहे युवक को पकड़ने का दावा किया है । तलाशी के दौरान उसके पास से .12 बोर का देशी तमंचा,और दो जिन्दा कारतूस मिले,पूंछ तांछ में उसने कई घरो में चोरी करने की बात कबूल की, जिसकी निशानदेही पर कई सामान बरामद हुए है,जिनमे साऊथ सिटी में एक अधिकारी के घर से गायब सामान भी है,पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोहम्मद जाकिर 26साल, पिता का नाम मो.साबिर,निवासी ग्राम असनी ,महराजगंज ,रायबरेली बताया,जिसके ऊपर पहले से भी अपराधिक मुकदमे पंजीकृत है,और सूचना के मुताविक गिरफ़्तारी के समय भी रात करीब 2।.45 बजे किसी वारदात की फ़िराक में था,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया|
Tags thief arrested
Check Also
75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...