लखनऊ- राजधानी के आशियाना थानाक्षेत्र के शारदा नगर योजना रूचि खंड प्रथम के मकान संख्या 2 /36 निवासी आरटीआई कार्यकर्त्ता प्रताप चन्द्रा शनिवार दोपहर 12 बजे अपने लगभग तीन दर्जन साथियो के साथ आशियाना थाने पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ राष्ट्रिय प्रतीक अधिनियम 1950 -9 (ए) के तहत भारत के प्रधानमंत्री की तस्वीर को अपने निहित स्वार्थो में गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत करने की मांग को लेकर थाने का घेराव करने लगे ।मौके पर पहुंचे एसीएम तृतीय अनिल कुमार मिश्रा ने चुनाव आचार संहिता के उलंघन मे मौके पर मौजूद आरटीआई कार्यकर्ताओ को धारा -144 का अंतर्गत गिरफ्तारी के आदेश दे दिया । लेकिन बाद मे लोगो का बढ़ता आक्रोश देख सभी कार्यकर्ताओ को थाने से ही छोड़ दिया गया | वहीँ आरटीआई कार्यकर्त्ता प्रताप चन्द्रा का आरोप था कि भाजपा पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह पर राष्ट्रिय प्रतीक के रूप में माने -जाने वाले प्रधानमंत्री के चेहरे व पद के दुरूपयोग को लेकर संविधान के अनुच्छेद 1950 -9 (ए ) के तहत प्रधानमंत्री को भाजपा के चुनाव प्रचार अभियानों को जोड़कर भाजपा संविधान के विपरीत कार्य कर रही है और यह कानून का उलंघन है जिसके तहत 30 जनवरी को आशियाना थाने व पुलिस के आलाअधिकारियो को लिखित शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्यवाही न होने से हमें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है |
Tags RTI activist
Check Also
जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...