Breaking News

RTI कंसलटेंट ने एनकाउंटर को लेकर यूपी सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

लखनऊ। RTI कंसलटेंट संजय शर्मा ने यूपी की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। संजय का कहना है कि पिछले 6 महीनों में हुए पुलिस एनकाउंटर में हुई मौतों के आंकड़ों में सरकार ने गड़बड़ी की है। लखनऊ निवासी संजय शर्मा आरटीआई कंसलटेंट और इंजीनियर हैं। संजय ने योगी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो से आये जबाब के आधार पर यह आरोप लगाया है।

योगी सरकार पर RTI कंसलटेंट ने

योगी सरकार पर RTI कंसलटेंट संजय शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यूपी पुलिस द्वारा किये गए एनकाउंटरों के आंकड़ों में सरकार ने फेरबदल किये है।

  • मानवाधिकार संरक्षण की संस्था नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने पुलिस से रिपोर्ट माँगा था।
  • कमीशन ने मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर 6 हफ्ते में जबाव मांगा था।
  • राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो ने मानवाधिकार कार्यकर्ता संजय शर्मा को जवाब दिया था।
  • जिसमे पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में सभी मौतों को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया है गया है।
  • यह एक कड़वी सच्चाई है लेकिन बाकई चैंकाने वाली बात है।
  • संजय का कहना है कि एनकाउंटर में हुई मौतों के आंकड़ों में सरकार ने हेराफेरी की है।
  • संजय शर्मा को एनकाउंटर का पिछले कुछ सालों का आंकड़ा बताया गया है।
  • साल 2012 में 10, साल 2013 में 05, साल 2014 में 07, साल 2015 में 09,
  • साल 2016 में 04, वहीँ साल 2017 के 14 सितम्बर से अब तक 09 व्यक्ति पुलिस एनकाउंटरों में मारे गए हैं।
  • इस आंकड़ों के अनुसार अखिलेश सरकार में कुल 5 वर्षों में 35 एनकाउंटर हुए थे।
  • वहीँ योगी सरकार में 28 को मारने कि बात कही जा रही थी।
  • लेकिन सरकारी आंकड़ा महज 9 व्यक्तियों के मारे जाने कि बात कह रही है।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...