Breaking News

Mi 11 हुआ लांच, 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ धमाकेदार फीचर्स

Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप फोन Mi 11 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे बड़ी खूबी है इसका लेटेस्ट क्वालकॉम फ्लैगशिप प्रोसेसर और 108 मेगापिक्सल का कैमरा। स्मार्टफोन में लेटेस्ट होल-पंच डिजाइन और 2K डिस्प्ले है। Mi 11 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है।

Mi 11 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 749 (लगभग 65,800 रुपए) और टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत EUR 799 (लगभग 70,100 रुपए) है। कंपनी स्मार्टफोन के साथ 2 साल की वारंटी और 1 साल के लिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है।

Mi 11 के रियर पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का है, जो कि अपर्चर एफ/1.85 के साथ आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 और 5 मेगापिक्सल टेलीमैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है।

स्मार्टफोन के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो 6.81 इंच का 2K WQHD+ 1440×3200 पिक्सल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, पिक ब्राइटनेस 1,500 निट्स और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है।

यह एक डुअल-सिम (नैनो) फोन है, जो कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 (अपग्रेडेबल टू MIUI 12.5) पर काम करता है।

फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 480 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट के साथ लांच किया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में में 4G LTE, 5G, वाई-फाई 6, जीपीए, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी, इंफ्रेड (IR) और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो  4600mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

About Ankit Singh

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...