Breaking News

90Hz डिस्प्ले और 64MP क्वॉज कैमरा सेटअप वाला Samsung का ये फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

Samsung Galaxy A32 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने लॉन्च की निश्चित तारीख के बारे में नहीं बताया है. Samsung Galaxy A32 4G को भारत में लॉन्च किए जाने से पहले रूस में लॉन्च किया जा चुका है. इस फोन के 5G मॉडल को 60Hz डिस्प्ले के साथ इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. जबिक, 4G मॉडल को 90Hz डिस्प्ले और 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है.

कंपनी ने कहा है कि Samsung Galaxy A32 4G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अभी लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही सैमसंग ने अपनी इंडिया साइट पर इसके लिए एक पेज बनाया है और रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है. फोन के इस 4G मॉडल को रूस में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.

रूस में इस फोन के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत RUB 19,990 (लगभग 19,725 रुपये) और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग RUB 21,990 (लगभग 21,500 रुपये) रखी गई है. इस फोन को ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में उतारा गया है. उम्मीद है कि भारतीय बाजार में भी कीमत इसकी के आसपास हो सकती है.

Samsung Galaxy A32 4G के स्पेसिफिकेशन्स

4G मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स 5G मॉडल से अलग हैं. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा मौजूद है.

इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

About Ankit Singh

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...