Breaking News

वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, रविदास मंदिर किया दर्शन-पूजन

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को वाराणसी पहुंची है. प्रियंका आज यहां संत रविदास जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पहुंची हैं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया .

बता दें कि बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर श्रीमती वाड्रा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा करजोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू, वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा‚ पूर्व विधायक अजय राय‚ जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के साथ प्रियंका वाहनों के काफिले में संत शिरोमणि गुरू रविदास के जन्मस्थान सीर गोवर्धनपुर के लिए रवाना हो गईं.

एयरपोर्ट से जाते समय प्रियंका गांधी अपनी कार के दरवाजे पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए हाथ हिलाकर आगे चलती गई. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता पूरे मार्ग पर प्रियंका गांधी के स्वागत में खड़े होकर नारेबाजी करते रहे. गुरू के जन्मस्थान पर दूसरी बार आ रहीं प्रियंका गांधी मंदिर में मत्था टेकने के बाद लंगर में प्रसाद ग्रहण कर सकती हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

आर्थिक सहयोग में अव्वल, भारत ने जरूरतमंद देशों को दी 12,155 करोड़ रुपये की सहायता 

New Delhi,(शाश्वत तिवारी)। भारत ने जनवरी 2022 से जनवरी 2025 के दौरान विभिन्न जरूरतमंद एवं ...