Breaking News

Murshidabad : बस नदी में गिरी,36 की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के  Murshidabad (मुर्शिदाबाद) जिले के इस्लामपुर थाना अंतर्गत भैरवी नदी पर बने बाली घाट ब्रिज की रेलिंग तोड़कर एक सरकारी बस नदी में जा गिरी।

भयावह हादसे से Murshidabad में

सोमवार प्रातः करीब छह बजे के आसपास Murshidabad में हुए इस भयावह हादसे में जिला प्रशासन की ओर से 36 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं।

  • देर शाम तक बस को नदी से निकालने का काम जारी था।
  • मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक,
  • डब्ल्यूबी 63-एबी 3214 नंबर वाली उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की यह बस नदिया के करीमपुर से मालदा जा रही थी।
    बस में करीब 60 यात्री सवार थे।
  • हादसे के करीब चार घंटे बाद शुरू हुए राहत व बचाव कार्य में शाम तक 36 लोगों के शवों को निकाला गया।
  • नौ लोग तैरकर जान बचाने में कामयाब रहे।
  • उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • बचाव कार्य में देर होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
  • उन्होंने अग्निशमन और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दी।
  • पुलिस कर्मियों पर भी पथराव किया गया। हालात
  • बिगड़ता देख जिला मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई।
  • स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
  • हवाई फायरिग भी की गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
  • कोलकाता समेत आसपास के जिलों से गोताखोरों और,
  • 41 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ,
  • राज्य पुलिस के आपदा प्रबंधन समूह को बचाव कार्य में लगाया गया।
  • स्पीड वोट और नौका के जरिये लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
  • करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद बस को तलाशा जा सका।

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...