म्यांमार में एक बौद्ध भिक्षु को लगभग 60 करोड़ रुपये की कीमत की नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक बौद्ध मठ में 40 लाख से ज्यादा मेथाम्फेटामाइन की गोलियां छिपा कर रखी गईं थी।
नशीली दवाओँ की इस भारी खेप की कीमत तो नहीं बताई गई लेकिन 2015 में संयुक्त राष्ट्र के एक आकलन के मुताबिक मेथाम्फेटामाइन की एक गोली की कीमत करीब 2 डॉलर होती है.इस लिहाज से तो इन गोलियों की कीमत करीब 92 लाख डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अरसारा नाम के इस वरिष्ठ भिक्षु को तब रोका गया जब वो बांग्लादेश से लगती सीमा के पास मौजूद माउंगडॉ शहर जा रहे थे।
Tags Bangladesh mayamar
Check Also
रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम: जेलेंस्की 30 दिन के युद्धविराम पर सहमत, सऊदी अरब में तैयार हुआ मसौदा
जेद्दाः रूस-यूक्रेन युद्ध मामले पर इस वक्त सऊदी अरब से बड़ी खबर सामने आ रही है। ...