Breaking News

बौद्ध भिक्षु के पास से मिली 60 करोड़ की नशीली दवा

म्यांमार में एक बौद्ध भिक्षु को लगभग 60 करोड़ रुपये की कीमत की नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक बौद्ध मठ में 40 लाख से ज्यादा मेथाम्फेटामाइन की गोलियां छिपा कर रखी गईं थी।
नशीली दवाओँ की इस भारी खेप की कीमत तो नहीं बताई गई लेकिन 2015 में संयुक्त राष्ट्र के एक आकलन के मुताबिक मेथाम्फेटामाइन की एक गोली की कीमत करीब 2 डॉलर होती है.इस लिहाज से तो इन गोलियों की कीमत करीब 92 लाख डॉलर यानी 60 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अरसारा नाम के इस वरिष्ठ भिक्षु को तब रोका गया जब वो बांग्लादेश से लगती सीमा के पास मौजूद माउंगडॉ शहर जा रहे थे।

About Samar Saleel

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...