Breaking News

Gomti Express 17 मार्च तक निरस्त

लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन गोमती एक्सप्रेस Gomti Express का निरस्तीकरण एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है। ट्रेन अब 17 मार्च तक निरस्त रहेगी। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनें भी बुधवार को और आने वाले दिनों में निरस्त की गई हैं।

दैनिक यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन

  • लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस (12419/20) चारबाग स्टेशन से सुबह रवाना होती है।
  • चेयर कार होने के कारण यह ट्रेन यात्रियों के लिए काफी आरामदायक है।
  • ट्रेन गत वर्ष दिसंबर से कोहरे की वजह से निरस्त चल रही थी।
  • कोहरा घटा तो 31 फरवरी से इसे दोबारा चलाने का फैसला लिया गया।
  • नए कलेवर के साथ ट्रेन में यात्रियों को फ्री वाई-फाई सुविधा दी जानी थी।
  • नए फैसले के मुताबिक ट्रेन को अब 17 मार्च तक निरस्त किया गया है।

ये काम अभी भी बाकी

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 पर वॉशेबुल एप्रेन का काम होना है, जिसके चलते 45 दिन का ब्लॉक लिया गया है।

 ट्रेनें जो रहेगी निरस्त

  • 31 जनवरी को डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस।
  • नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12524)
  • कैफियत एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी।
  • 3 फरवरी को सरयू यमुना एक्सप्रेस (14649)
  • फरक्का एक्सप्रेस (13484)
  • 4 फरवरी को मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 3 फरवरी को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

About Samar Saleel

Check Also

राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले लखनऊ में हुआ विशाल रोड शो, ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित उमड़ा जनसैलाब

• लखनऊ लोकसभा सीट और लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शंखनाद से विपक्ष ...