Breaking News

रेलवे पटरियों से फिर छेड़छाड़

देश में रेलवे हादसों में आंतकियों की साजिश की एक तरफ परतें खुल रही है तो वहीं दूसरी तरफ हादसों के लिए रेलवे की पटरियों से छेडछाड़ की घटनाए भी रोज सामने आ रही है इस बार सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत पटरियों से छेड़छाड़ की दूसरी घटना सामने आई है। सोमवार की शाम वसई-दिवा-पनवेल मार्ग पर कलंबोली स्टेशन के रेल ट्रैक पर एक 5 फुट का लोहे का टुकड़ा मिला है। कलंबोली सिटी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले कुछ दिनों में पटरी पर पटरी मिलने का यह दूसरा मामला है।
इससे पहले 24 जनवरी की रात 10 .40 बजे गाड़ी क्रमांक 12052 जनशताब्दी एक्सप्रेस के चालक ने दिवा स्टेशन के पास से एक 7 मीटर लंबा रेल ट्रैक का टुकड़ा बरामद किया था। जिसकी जांच अब तक की जा रही है। ऐसे में अब कलंबोली स्टेशन के पास ट्रैक पर दूसरा ट्रैक मिलने से रेलवे प्रशासन की कार्य शैली पर सवालिया निशान उठते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...