Breaking News

औरैया: अंर्तजनपदीय जुआ का अड्डा चला रहे अभियुक्तों समेत 23 जुआरी गिरफ्तार, नकदी व अवैध असलहा बरामद

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र के भटौरा जंगल में चल रहे अंर्तजनपदीय जुआ के अड्डे पर पुलिस ने छापामार संगठित जुएं का अड्डा चला रहे अभियुक्तों समेत 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 2.10 लाख रूपए, 52 पत्ता ताश, दो अवैध तमंचा मय चार कारतूस, नशीला पाउडर 235 ग्राम व 6 चार पहिया वाहन एवं 17 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बुधवार को यहां बताया कि अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बीती शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामकिशोर गुप्ता उर्फ गांधी निवासी दिवियापुर, वलराम शाक्य निवासी आर्यनगर बिधूना, वीर सिंह निवासी धर्मपुर ज्ञानी बेला व प्रमोद कुमार तोमर निवासी आदर्शनगर बिधूना समेत 23 लोग सिद्धार्थ डिग्री कालेज भटौरा के पीछे जंगल में तम्बू लगाकर उसके अंदर हारजीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे हैं।

जिस पर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सिविल ड्रेस में छापामार मौके से रामकिशोर गुप्ता उर्फ गांधी, बलराम शाक्य, नीरज ठाकुर, वीर सिंह, मनीष कुमार, उमेश चन्द्र यादव, संदीप कुमार सिंह, अनुराग दोहरे, अतर सिंह, अभिनन्दन जैन, अमित कुमार कठेरिया, राहुल कश्यप, दीपक, हरिश्चन्द्र गुप्ता उर्फ पटे, जितेन्द्र ठाकुर, संतोष कुमार तिवारी, इरफान, राम सिंह राजपूत, कमलेश कुमार गुप्ता. सुमित कुमार सोनी, चमन कुमार कश्यप, प्रमोद कुमार तोमर व वीर सिंह सेंगर को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि रामनेरश उर्फ बडे गुप्ता निवासी किशोरगंज बिधूना भाग हुआ जाने में सफल रहा।

बताया कि अभियुक्त बलराम शाक्य, रामकिशोर उर्फ गाँधी, वीर सिंह, प्रमोद कुमार अन्तर जनपदीय पेशेवर जुआ फड़ के संचालन हेतु आस-पास के जनपदों से जुआरियो को बुलवाकर संरक्षण व सुविधा प्रदान कर रहे थे इस प्रकार उपरोक्त अपराधी इस अन्तर जनपदीय संगठित जुआ का अड्डा चलाने के सरगना है। जिसमें संरक्षण व सुविधा उपलब्ध कराये जाने के एवज में 10 से 12 प्रतिशत जीतने वाले व्यक्ति से बसूली करते थे सुविधा के नाम पर शराब, पानी, चखना व अन्य नशीले पदार्थ उपलब्ध करवाते थे।अन्तर जनपदीय जुआ का अड्डा चला रहे अभियुक्तगण पेशेवर अपराधी है, क्योंकि इसी तरह के आपराधिक कृत्यो (संगठित जुआ) से सम्बन्धित इनका आपराधिक इतिहास है।

रामकिशोर उर्फ गांधी के कब्जे से 115 ग्राम नशीला पदार्थ, बलराम शाक्य के कब्जे से 120 ग्राम नशीला पदार्थ, वीर सिंह के कब्जे से एक अदद तमन्चा .315 बोर व 02 अदद कारतूस, प्रमोद कुमार तोमर के कब्जे से एक अदद तमन्चा 32 बोर व 02 अदद कारतूस के अलावा मौके से 2,10,540 रूपए व 52 पत्ता ताश व 6 चार पहिया वाहन एवं 17 एन्ड्रायड मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...