Breaking News

नोडल अफसर ने सामुदायिक शौचालय का किया निरीक्षण

हरचंदपुर/रायबरेली। जिले की नोडल अधिकारी ने प्यारेपुर गांव का दौरा कर नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवन की जांच पड़ताल की। बुधवार को दोपहर बाद जिले की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा प्यारेपुर गांव पहुंची जहां नवनिर्मित चार पुरुष तथा चार महिलाओ की क्षमता वाले सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया।

सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण के बाद उन्होंने पंचायत भवन का भी निरीक्षण कर पंचायत भवन में बिजली का कनेक्शन कराने के निर्देश दिए जिससे गांव में लोगों को डिस्टल सेवाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने गांव के भीमा देवी स्वयं सहायता समूह की महिलाओ से बात की।इस समूह का संचालन 1995 से किया जा रहा है तथा इस समूह का लेनदेन सोलह लाख रुपए से अघिक है।

नोडल अधिकारी ने निर्माण के बावत कर्मचारियों से पूछताछ भी की। खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण पाच लाख अट्ठान्नबे हजार की लागत से कराया गया है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज ने उत्साहपूर्वक भागीदारी के साथ मनाई कालिदास जयंती

  लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज 25 और 26 नवंबर को साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ...