Breaking News

प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में हुई इस दमदार एक्ट्रेस की धांसू एंट्री, सब पर पड़ेगी भारी

सैफ अली खान और प्रभास (Prabhas)की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की जब से अनाउंसमेंट हुई है तब से यह फिल्म सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. ओम राउत की इस फिल्म में प्रभास भगवान राम के और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आएंगे. इन दिनों फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है. हाल ही में फिल्म में कृति सेनॉन (Kriti Sanon)की धांसू एंट्री हुई है. अब फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है, जिसकी जानकारी हाल ही में सामने आई है.

हाल ही में तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए मेकर्स ने इस बाद पर मुहार लगाई कि आदिपुरुष (Adipursh) में सीता के रोल में कृति सेनन नजर आएंगी. अब खबरों की मानें तो प्रभास की इस मेगा बजट पैन इंडिया फिल्म में अदाकारा काजोल की भी एंट्री हो गई है.

फिल्म में होगी किसकी एंट्री

खबर के अनुसार प्रभास की इस फिल्म में काजोल एक बेहद अहम किरदार निभाने वाली हैं. काजोल का फिल्म में क्या रोल होगा ये बात हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है.काजोल को लेकर मेकर्स एक दम सीक्रेट प्लान अपना रहे हैं. कहा जा रहा है कि प्रभास की कोशिश के कारण है काजोल फिल्म का हिस्सा होने वाली है.

प्रभास की बहुत की तगड़ी फैन फ़ॉलोइंग है इसी वजह से उनकी फिल्म राधे श्याम के लिए एक्टर ने भाग्यश्री को वरीयता दी थी और अब वो काजोल के साथ इस फिल्म में काम करने की तैयारी में हैं. अगर फिल्म में काजोल की एंट्री होती है तो इससे मूवी को खासा लाभ मिलने वाले है.

काजोल फिल्म में एक बहुत की खास रोल में नजर आएंगी. आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं।.इससे पहले वो बीते साल अजय देवगन स्टारर तान्हाजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं. जो पर्दे पर सुपरहिट हुई थी.

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म का हिस्सा होंगी. फिल्म के डायरेक्टर की पहली पसंद दीपिका पादुकोण ही थीं, लेकिन फिर कहा गया कि दीपिका और प्रभास पहले ही नाग अश्विन की फिल्म साइन कर चुके हैं. ऐसे में दोनों बैक-टू-बैक एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आना चाहते.

दीपिका के फिल्म छोड़ने का कृति को बड़ा फायदा हुआ. अब कृति इस बड़ी फिल्म का हिस्सा हैं. प्रभास और सैफ के साथ ये कृति की पहली फिल्म है.

आदिपुरुष के सेट पर लगी थी आग

कुछ दिनों पहले आदिपुरुष के सेट पर आग लग गई थी. शॉर्ट सर्केट की वजह से आग लगी थी और पूरा क्रोमा सेट जलकर राख हो गया है. मेकर्स को नुकसान झेलना पड़ा था.

आपको बता दें जब से आदिपुरुष की अनाउंसमेंट हुई है तब से यह सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है.कुछ समय पहले में रावण के किरदार को जस्टिफाई करते हुए सैफ अली खान ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जिससे विवाद खड़ा हो गया था. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान रावण को जस्टिफाई करने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया था कि चूंकि लक्षण द्वारा रावण की बहन सुर्पणखा की नाक काटी गई थी इसलिए रावण द्वारा सीता का अपहरण किया जाना न्यायसंगत है और वह इसी चीज को फिल्म में दिखाने की कोशिश करेंगे. सैफ अली खान के इस बयान के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था. हालांकि बाद में सैफ ने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगी थी.

About Ankit Singh

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...