Breaking News

मजदूर के ऊपर गिरा शीशा , मौत

लखनऊ- राजधानी के विभूति खंड थानाक्षेत्र मे एक युवक ऊपर शीशा का बड़ा टुकड़ा गिर गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।  मृतक के भाई  हत्या की आशंका जताते हुये जांच की मांग किया है । पुलिस आगे की पड़ताल कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बहराइच का मूल निवासी अजय साहू (25) पुत्र अंबिका साहू विभूति खंड स्थित तिवारी ग्लास हाउस मे काम करता था । मंगलवार दोपहर तिवारी ग्लास हाउस पर शीशा लदा के ट्रक आया था । ट्रक से मशीन द्वारा शीशा उतारा जा रहा था , तभी अचानक शीशे का गट्ठर टूट गया व अजय के ऊपर गिर गया । शीशे से अजय गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राम मनोहर लोहिया पहुंचाया गया । राम मनोहर लोहिया के डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनमा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया । मृतक का भाई विजय ने हत्या की आशंका जाते हुये जांच की माग किया है । पुलिस पड़ताल कर रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित ...