Breaking News

राजीव गांधी चौराहे पर सायरन बजाकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लिया संकल्प

बीनागंज/मध्य प्रदेश। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे नये मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर मंगलवार 23 मार्च को सुबह 11:00 बजे नगर के राजीव गांधी चौराहे पर प्रदेश के सभी शहरों के साथ-साथ बीनागंज में भी सायरन बजाकर कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क लगाने और 2 गज की दूरी बनाए रखने एवं जो जहाँ है, वहीं दो मिनट खड़े रहकर मास्क लगाने और एकदूसरे से दूरी बनाये रखने का संकल्प लिया।

मंडल अध्यक्ष प्रदुमन मीना ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रदेश के साथ-साथ नगर बीनागंज में भी सुबह 11:00 बजे एवं शाम 7:00 बजे सायरन बजाकर मास्क लगाने एवं 2 गज की दूरी के लिए लोगों को आगाह किया जाएगा क्षेत्र में कोरोना काल संकट आने से पहले यदि सभी लोग जागरूक हो जाएं तो इस महामारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर कर्मचारियों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...