Breaking News

महाराष्ट्र में टूटे कोरोना के अबतक के सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 47,827 केस

 महाराष्ट्र में बीते शुक्रवार को कोरोना ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाया है। जी दरअसल यहाँ एक बार फिर से कोरोना ने अपना भयंकर रूप दिखाया है। ऐसा होने से राज्य में अबतक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। जी दरअसल महाराष्ट्र में बीते शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 मामले दर्ज किये गए।

यह मामले कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी किया है जिसमे यह कहा गया है कि, ‘संक्रमण के नये मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 29,04,076 हो गई है।’

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि राज्य में बीते शुक्रवार को कोरोना वायरस से 202 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 55,379 हो गई है। इसके अलावा पुणे जिले में बीते शुक्रवार को 9,086 नए मामले सामने आए जिसके बाद जिले में कुल 5,51,508 कोरोना के मामले हो गए हैं। इसी के साथ बीते 24 घंटों में 58 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 6,000 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

आप सभी को हम यह भी बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीते शुक्रवार को राज्य की जनता से संवाद साधा। जी दरअसल मुख्यमंत्री ने रात 8:30 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को संबोधित करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले लॉकडाउन की चेतावनी दी, लेकिन फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘दो दिनों तक वे और भी कुछ विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे तब फैसला लेंगे।’

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, ‘हर रोज 1 लाख 82 हजार टेस्टिंग शुरू, 2।5 लाख टारगेट। वैक्सीन लेना कोई कोविड नहीं होने की गारंटी नहीं है। इसलिए कोरोना नियमों का पालन जरूरी है। पहले हम 75 हजार टेस्टिंग कर रहे थे अब 1 लाख 82 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। इसे ढाई लाख तक ले जाना है। इनमें भी ज्यादा RT-PCR टेस्टिंग करेंगे। राज्य में 70 प्रतिशत RT-PCR टेस्ट किए जा रहे हैं।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

एक साल इंतजार के बाद भी ‘जरा हटके जरा बचके’ को नहीं मिला ओटीटी खरीदार, अब जियो सिनेमा ने लिया यह फैसला

विक्की कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ अपने ...