टिड्डों ने बोलीविया के एक बड़े कृषि क्षेत्र में आपातकाल लगवा दिया है
राष्ट्रपति इवो मोरैल्स ने टिड्डों के हमले से निपटने के लिए विशेष योजना तैयार की है। इसमें फ्यूमिगेशन से टिड्डों को नियंत्रित किया जायेगा।
दरअसल कुछ हफ्ते पहले सांता क्रूज के पूर्वी हिस्से में निचले इलाके के खेतों में टिड्डों का बड़ा झुंड देखा गया। ये देश का वो इलाक़ा है जहां देश के खाद्यान्न और मांस का सबसे अधिक उत्पादान होता है। कुछ ही देर में टिड्डे पूरे इलाके में फैल गए। अधिकारियों के आकलन के मुताबिक टिड्डों के कारण 1000 हेक्टेयर से अधिक इलाके में फसलें बर्बाद हुई हैं।
Tags emergency] Grsshopper
Check Also
भारत के एक्शन से पाकिस्तान में हड़कंप, PoK में जारी किए गए इमरजेंसी आदेश, सेना अलर्ट मोड पर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ...