औरैया। जिले के सदर क्षेत्र में यज्ञ पंडाल में भीड़ एकत्रित कर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कराने के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत 250 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने शनिवार को बताया कि बीती देर रात्रि सदर क्षेत्र के गांव भरसेन में यज्ञ पंडाल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम (बार बालाओं का डांस) का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसे संज्ञान में लेने पर पाया गया कि उक्त गांव में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में एक साथ कई लोग कोविड प्रोटोकॉल का उल्लघंन कर भाग ले रहे हैं। जबकि कोविड प्रोटोकॉल व धारा 144 के चलते विना मास्क लगाएं पांच या उससे अधिक लोग एक साथ एकत्रित नहीं हो सकते है। बताया कि उक्त आयोजन पर 250 लोगों के विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं जानकारी के अनुसार उक्त गांव में बने यज्ञ पंडाल में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था, जिसका किसी के द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया था जिसे संज्ञान में लेने के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर