बिधूना/औरैया। बिधूना तहसील क्षेत्र के कस्बो गांवों में नवरात्र की नवमी पर कोरोना का साया देखने को मिला है। कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकांश देवालयों में पूजा अर्चना की भीड़ नदारद रही है। घरों में कन्या पूजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत हो रहा है।
पहली बार कन्या पूजन में बेटियों को मास्क ओर सैनिटाइजर भेंट पर पूजा अर्चना हुई है। सबसे पहले सैनिटाइज देकर कन्याओं के हाथ साफ करवाये गये, और मास्क पहनाकर पूजा शुरू हुई। कस्वे में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बावजूद भी कोराना संक्रमण से एक सप्ताह में तीन लोगों की मौत हो जाने के बाद दहशत का माहौल है। लोग अब अनावश्यक घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं। इस कारण कस्वे के मुख्य बाजारों में रौनक भी गायब है।
राम नवमी पर्व पूरे कोराना प्रोटोकॉल के तहत मनाया जा रहा है। कोरोना के भय के कारण कस्वे के मनकामेश्वर धाम , शिव मंदिर , दुर्गा मंदिर , हनुमान मंदिर आदि मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा। भोज की दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष पालन किया गया। लोगों ने अपने घरों में कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते हुए कन्याओं को भोज दिया।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर