Breaking News

महामारी में लोगों की मदद के लिए आगे आया अखिल भारतीय पत्रकार संगठन

महाराजगंज/रायबरेली। कोविड-19 की दूसरी लहर में जहां एक तरफ विभिन्न राजनीतिक दल चुप्पी साधे हुए बैठे हैं, वहीं दूसरी ओर इस वैश्विक महामारी में अखिल भारतीय पत्रकार संगठन अस्पतालों में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है। आपको बताते चलें कि संगठन के जिला संरक्षक राजपाल सिंह के आवाहन पर संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह के निर्देशन पर तथा जिला उपाध्यक्ष दीपचंद्र मिश्रा की अगुवाई एवं उनकी टीम द्वारा इस वैश्विक महामारी में अस्पतालों में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों को सुबह – शाम भोजन व अस्पताल से संबंधित अन्य सुविधाएं पहुंचाकर संगठन अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि हम ऑक्सीजन तो नहीं बना सकते हैं और न ही इंजेक्शन बना सकते हैं लेकिन इंसान होने के नाते आपका हौसला तो जरूर बना सकते हैं। इसी कड़ी में बबलू सिंह अंगारा ने कहा कि इन मुश्किल हालातों में हमें परस्पर आपसी सहयोग से इस विपत्ति को मात देकर घने अंधेरे से उजाले की तरफ आना है। सुशील सिंह ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई दूसरा धर्म नहीं है। इस मुश्किल दौर में हमें एक दूसरे की मदद करते हुए सकारात्मक सोच के साथ कोरोना जैसी महामारी को मात देनी है।

समाज सेवा के इस कार्य में मुख्य रूप से मनीष अवस्थी, रविंदर सिंह, राम सजीवन चौधरी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अनुज मौर्य, शिवम मौर्य, दीपेंद्र कुमार,शिवाकांत अवस्थी, विष्णु कांत श्रीवास्तव, राहुल मिश्रा, ऋषि मिश्रा, शुभम बाजपेई, सत्य प्रकाश मिश्रा, अंकुर चौधरी, ओंकार शुक्ला, शिवम पटेल, आर्यन पाठक, अभय सिंह पुतान तथा समाजसेवी निजामुद्दीन मंसूरी, डॉ. मारुति मिश्रा, हरे कृष्ण पांडे, प्रदीप वर्मा, रामकिशोर यादव,भैय्यन हुसैन रिंकू सिंह सहित टीम एबीपीएस के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...