Breaking News

किन्नर समुदाय के हितों का ख्याल रखना जरूरी, यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के तत्वावधान में समीक्षा बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के तत्वावधान में बुधवार को एचआईवी बचाव और रोकथाम पर संवेदीकरण कार्यक्रम और समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर ट्रांसजेंडर (किन्नर) समुदाय की अमृता सोनी और जेनिफर जैकब ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के हितों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। एचआईवी (एड्स) को लेकर जो भी कार्यक्रम तैयार किये जाएँ उसमें किन्नर समाज का पूरा ख्याल रखा जाए।

ASI की निजी कार ने छह वाहनों को मारी टक्कर, मामला दर्ज

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के दिशा-निर्देश पर आयोजित की जा रही यह समीक्षा बैठक छह जनवरी तक विभिन्न चरणों में सम्पन्न होगी। इसके तहत उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा एचआईवी बचाव और रोकथाम कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना से जुड़कर जनपदों मे कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की गयी।

बैठक के दूसरे बैच में बुधवार को संस्थाओं ने अपने कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया। ट्रांसजेंडर समुदाय से सामाजिक कार्यकर्ता अमृता सोनी और जेनिफर जैकब ने उपस्थित लोगों का संवेदीकरण किया। संस्थाओं को बेहतर तरीके से कार्य करने के टिप्स भी इस दौरान दिए गए।

भारत सरकार के सर्वेक्षण में यूपी के दो जिलों को थ्री स्टार कैटिगिरी

बैठक के दौरान यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त निदेशक रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने संस्थाओं का आह्वान किया कि वह एचआईवी की जाँच बढ़ाने और मरीजों के इलाज में सक्रिय भूमिका निभायें। संस्थाओं की कार्य प्रणाली में सुधार को लेकर भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में डॉ. अभिषेक सिंह, आशुतोष गौतम के अलावा सोसायटी की टेक्नीकल सपोर्ट यूनिट के सभी प्रोग्राम फील्ड आफिसर और सभी प्रतिभागी स्वयंसेवी संस्थाओं के परियोजना निदेशक और प्रबन्धक उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...