Breaking News

प्रशिक्षु आईएएस बच्चों को दे रहे ईमानदारी की सीख

सीतापुर। राजापुर लहरपुर स्थित सेंट बिलाल कान्वेंट स्कूल में 16 फ़रवरी 2018 को आईएएस प्रशिक्षु शशांक त्रिपाठी ने बच्चों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम कॉलेज के नियमानुसार प्रातः काल में प्रार्थना सभा एवं उसके पश्चात ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया।

बच्चों को ​सिखाया देशभक्ति का पाठ

मुख्य अतिथि आईएएस प्रशिक्षु (उप जिलाधिकारी लहरपुर) शशांक त्रिपाठी का कॉलेज के अध्यापक मोहम्मद हाशिम एवं कालेज के विद्यार्थियों व समस्त अध्यापकगणों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद कॉलेज की अध्यापिका पूजा अवस्थी ने बच्चों को आईएएस प्रशिक्षक उप जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के बारे में एवं उनके द्वारा किए गए कड़े परिश्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से हमें और आप सभी को सीख लेनी चाहिए और उनकी तरह एक ईमानदार नागरिक बनना चाहिए।

  • उप जिलाधिकारी लहरपुर शशांक त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित किया।
  • विद्यार्थियों से ईमानदारी एवं देशभक्ति की परिभाषा के बारे में पूछा।
  • जिसका कई बच्चों ने बहुत ही सटीक जवाब दिया।
  • उन्होंने ईमानदारी और देशभक्ति को परिभाषित करते हुए कहा कि इमानदारी का मतलब ना केवल रिश्वत आदि बातों से है।
  • बल्कि ईमानदारी की परिभाषा किसी भी कार्य को मन लगाकर एवं पूरी तरीके से करना है।
  • इसके साथ देशभक्ति हमारे माता पिता अभिभावक भी करते हैं।
  • जो कि हमारे लिए और देश के लिए ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हैं।

रिपोर्ट – मोहम्मद हाशिम अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...