Breaking News

म्यांमार की सेना ने सांसदों द्वारा गठित पीपल्स डिफेंस फोर्स को करार दिया आतंकवादी संगठन

म्यांमार की सेना ने फरवरी को किए गए तख्तापलट के बाद अपदस्थ हुए सांसदों एवं नेताओं की छद्म सरकार और सुरक्षा बलों का सामना करने के लिए गठित पीपल्स डिफेंस फोर्स को आतंकवादी संगठन करार दिया है.

म्यांमार में सेना ने तख्तापलट करते हुए देश की असैन्य नेता आंग सान सू ची और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया था. इस सैन्य तख्तापलट के बाद अपदस्थ हुए निर्वाचित नेताओं ने अंतरिम राष्ट्रीय एकता की छद्म सरकार बनाई है.

जुंटा ने इन नेताओं को राजद्रोही करार दिया और सरकारी टीवी चैनल पर शनिवार को घोषणा की कि सविनय अवज्ञा आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए इन नेताओं को आतंकवादी करार दिया जाता है.

बड़ी संख्या में लोग प्राधिकारियों की कड़ी कार्रवाई के बावजूद सैन्य तख्तापलट के विरोध में सड़कों पर रोजाना प्रदर्शन करके इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं. छद्म सरकार ने पिछले सप्ताह पीपल्स डिफेंस फोर्स के गठन की घोषणा की थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम: जेलेंस्की 30 दिन के युद्धविराम पर सहमत, सऊदी अरब में तैयार हुआ मसौदा

जेद्दाः रूस-यूक्रेन युद्ध मामले पर इस वक्त सऊदी अरब से बड़ी खबर सामने आ रही है। ...