Breaking News

योगी ने अयोध्या में लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम अयोध्या के इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया और तैनात कर्मियों से कार्याें की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होने कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अयोध्या मण्डल के कोविड प्रबन्धन कार्याें की समीक्षा की।

सीएम योगी ने कहा कि ग्राम निगरानी समिति तथा मोहल्ला निगरानी समिति के माध्यम से लक्षणयुक्त एवं संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध लोगों को तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराते हुए इनका उपचार शुरू कराया जाए। साथ ही ऐसे लोगों का कोविड टेस्ट भी कराया जाए। कोविड टेस्ट में यदि कोई व्यक्ति पाॅजिटिव मिलता है तो संक्रमित व्यक्ति की स्थिति को देखते हुए उन्हें होम आइसोलेशन अथवा कोविड चिकित्सालय में भर्ती किए जाने की व्यवस्था की जाए।

उन्होने कहा कि प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति को हर हाल मे उपचार उपलब्ध होना चाहिए। सभी जिलों में कोविड बेड की संख्या को दोगुना करने के प्रभावी प्रयास किए जाएं। मण्डल के सभी जिलों में उपलब्ध वेंटीलेटर तथा ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर को प्रत्येक दशा में कार्यशील रखा जाए। इनका सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकतानुसार एनेस्थेटिक्स तथा तकनीकी कर्मियों की तैनाती की जाए। ऑक्सीजन, रेमडेसिविर सहित जीवनरक्षक दवाओं की अनवरत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिये अयोध्या मण्डल के सभी जिलों में टेस्टिंग में निरन्तर वृद्धि की जाए। उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को और प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत काॅन्टैक्ट की टेस्टिंग की जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को कोविड वैक्सीनेशन अभियान को सुचारु ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन की वेस्टेज न्यूनतम करने के लिए बेहतर प्रबन्धन सुनिश्चित किया जाए।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि प्रदेश में बेहतर कोविड प्रबन्धन से संक्रमण की दर में निरन्तर कमी आ रही है। कोरोना की दूसरी लहर ने एक नई चुनौती प्रस्तुत की। ऑक्सीजन की डिमाण्ड अचानक बढ़ गयी। ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मदद की। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए आक्सीजन उपलब्ध करायी। भारतीय वायु सेना के विमानों द्वारा ऑक्सीजन के टैंकर भिजवाए। इस प्रकार प्रदेश में एक हजार मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति करायी।

ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता बनाए रखने के लिए ऑक्सीजन प्लाण्ट भी स्थापित कराये जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में 300 ऑक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना की कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया है। अयोध्या मण्डल में 18 आक्सीजन प्लाण्ट लगाने की कार्यवाही चल रही है। इसमें से 06 लग चुके हैं, शेष की प्रक्रिया आगे बढ़ी है।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...