कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ढाई साल में पूरी तरह फेल हुए हैं। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जो करना है करें। जन्मपत्री निकालें। किसने मना किया है लेकिन यह सब वो अपने खाली समय में करें क्योंकि उन्हें दूसरों के बाथरूम में झांकना, गूगल पर वक्त बिताना, जन्मपत्री पढ़ना बहुत पसंद है तो वह यह सब काम शाम को करें लेकिन जनता से जो वादे उन्होंने किए थे उन्हें भी तो पूरा करें।
राहुल ने सवाल किया नरेंद्र मोदी ने पिछले ढाई साल में यूपी के लोगों के लिए क्या किया। क्या रोजगार दिया, क्या किसानों की कोई मदद की, नहीं की। उन्होंने सिर्फ लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया। कोई सूटबूट वाला लाइन में नहीं लगा लेकिन गरीब आदमी की जेब में पड़ा रुपया कागज हो गया।
Tags Modi Rahul Gandhi
Check Also
अगले सीजेआई पर दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रही है भाजपा- शाहनवाज़ आलम
वक़्फ़ मुद्दे पर सरकार के जवाब में तर्क कम धमकी ज़्यादा है लखनऊ। वक़्फ़ मुद्दे ...