Breaking News

शिकोहाबाद में युवक की सरेशाम गोली मारकर की हत्या

फिरोजाबाद। जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के पक्का तालाब के निकट युवक की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। खून से लथपथ युवक को लेकर परिजन अस्पताल आए, यहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतक का नाम अंशू यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव है .आरोप है कि उसके मोहल्ले के ही बालू उर्फ राजेश यादव नामक युवक से विवाद हो गया। दोनों में गाली गलौज हुई। गोली युवक की गर्दन के समीप लगी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक अंशू की शादी छह माह पूर्व हुई थी। एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दो युवकों के मध्य विवाद हुआ था। जिसके बाद एक युवक ने दूसरे को गोली मारकर हत्या की है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...