Breaking News

एक्स-रे टेक्नीशियन काला फीता बांधकर शासनादेश की प्रतियां जलाएंगे

लखनऊ। महामारी के दौरान दिवंगत समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग का समर्थन उप्र एक्स-रे टेक्नीशियन एसोसिएशन ने भी कर दिया है। उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव राजेश शुक्ल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा केवल कोविड अस्पतालों के कर्मचारियों को ही प्रोत्साहन राशि देने का शासनादेश जारी किया गया है।

जबकि नॉन कोविड अस्पताल में टेक्नीशियनों ने सभी संदिग्ध कोविड मरीजों का एक्स-रे किया और जिनमें से तमाम मरीज पॉजिटिव आते हैं। एक्स-रे टेक्नीशियन भी संक्रमित हुए हैं। अत: सरकार को शासनादेश संशोधित कर, समस्त सरकारी अस्पतालों के संक्रमित मृतक स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारीजनों को 50 लाख की राशि मिलनी चाहिये। इसके लिए संयुक्त परिषद के आंदोलन का समर्थन करते हुए 25 मई को काला फीता बांधकर, शासनादेश की प्रतियां जलायेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

देश की जनता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों पर विश्वास जता रही है- लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने एक चुनावी जनसभा में कहा है ...