Breaking News

बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

डलमऊ/रायबरेली। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तहसील क्षेत्र के साथ-साथ जनपद और गैर जनपद से गंगा तट के विभिन्न स्नान घाटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा बुधवार को प्रातः काल से लेकर अपराहन तक गंगा मैया के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा के किनारे स्थित मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक और पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके पश्चात अपने तीर्थ पुरोहितों को यथा स्थिति दान दिया गया।

गंगा तट डलमऊ के किलाघाट, सड़क घाट, रानी शिवाला घाट, पथवारी घाट, संकट मोचन घाट, पक्का घाट, आदि के साथ लगभग 1 दर्जन से अधिक स्नान घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा के किनारे अनेक प्रकार के संस्कार संपन्न कराए गए किसी ने सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी तो किसी ने मुंडन संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया। गंगा स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा गंगा के किनारे स्थित मंदिरों और शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की गई और अपने तीर्थ पुरोहितों को यथासंभव दान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

पहले डाला वोट फिर किया अंतिम संस्कार, पत्नी का शव छोड़कर बुजुर्ग पहुंचा बूथ पर

पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद बेटी विनीता को भी वोट डालने के लिए भेजने ...