Breaking News

नवरात्र के व्रत के दौरान अपनी बॉडी को फिट रखने के लिये बनाए राजगिरि के पराठे, देखे विधि

व्रत में पौष्टिकता का भरपूर ध्यान आवश्यक है  वो मिलेगा राजगिरि के पराठे से. इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन आयरन, अमीनो एसिड, मैग्नीशियम  विटामिन ए, बी , सी पाया जाता है. इसका सेवन नवरात्र के व्रत के दौरान करने से शरीर में हर वस्तु की पूर्ति हो जाती है. राजगिरा ने कई तरह की रेसिपी बनाई जाती है. लेकिन इस समाचार में आप जानें राजगिरा का स्वादिष्ट पराठा बनाने कीविधि.

आवश्यक सामग्री :

1 कप राजगिरा का आटा
4 उबले हुए आलू
थोड़ा कद्दूकस किया हुआ अदरक
थोड़ा कटा हुआ हरा मिर्च
थोड़ा घी
स्वादानुसार सेंधा नमक
थोड़ा बारीक कटा हुआ हरा धनिया

बनाने की सामग्री :

सबसे पहले  उसमे आलू उबलने के लिए रख दे अब इनआलू को छिलकर एक बड़े बाउल में रख लें. इसके बाद इसमें राजगिरा का आटा, अदरक का पेस्ट, हरा मिर्च, नमक  थोड़ा सा घी मिलाकर अच्छे से गूंथ लें. आटा गुंथते समय इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा नरम न गूंथे. नहीं तो पराठा बनाते समय प्रॉब्लम होगी. अब इस आथे से छोटी-छोटी लोई बनाकर अपने अनुसार आकार का पराठा बनाकर सेंक लें. टास्ते के लिए इसमें जरूरत अनुसार ऑयल लगाके सेक ले.

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...